हरदोई, जुलाई 15 -- बावन। दो दिन से लगातार रुक रुककर हो रही बारिश से बिजली व्यवस्था पटरी से उतर गई। 33 केबी और लोकल फाल्ट की वजह से 48 घण्टे में मात्र तीन घंटे बिजली आई। जिससे हर वर्ग के लोग परेशान दिखे तो काफी नाराजगी जताई। 33 केबी की लाइन कई जगह से खराब हो गई। रविवार की शाम से शुरू हुई बरसात से बावन ब्लॉक की बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। श्रीमउ और मन्नापूर्वा से आने बाली 33 केबी खराब हो गयी। बावन में जगह-जगह लोकल फाल्ट हो गई। बिजली विभाग की टीम ने पेट्रोलिग शुरू की बरसात की बजह से फाल्ट मिलने में बहुत समय लग गया। बार-बार हो रही लोकल फाल्ट से ग्रामीण इस बात को लेके काफी नाराज है। बिजली विभाग के जेई महेंद्र पालीवाल ने बताया कि मरम्मत का कार्य बहुत तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार की शाम तक सप्लाई शुरू की जाएगी। फील्ड पर 10 लाइनमैन कार्य कर रह...