प्रयागराज, अक्टूबर 12 -- प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कई तहसीलों के एसडीएम को 48 घंटे में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया है। जनसुनवाई में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने करछना, मेजा, कोरांव, बारा, हंडिया, सोरांव और फूलपुर के एसडीएम को सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने इस आदेश के साथ एसडीएम को कार्रवाई के बाद रिपोर्ट भी देने को कहा है। शिकायतों के निस्तारण में हो रही लापरवाही पर जिलाधिकारी नाराज हैं। आईजीआरएस पोर्टल और लोगों से सीधे संवाद में जिलाधिकारी को सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की लगातार शिकायत मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...