मुंगेर, अक्टूबर 9 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिला पदाधिकारी, मुंगेर के निर्देश के आलोक में बुधवार को खास महाल पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, सदर मुंगेर, खास महाल अमीन एवं राजस्व कर्मचारियों की टीम द्वारा खास महाल भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों ने नगर क्षेत्र के दुकानदारों एवं प्रतिष्ठान संचालकों को माइकिंग के माध्यम से चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि, वे 48 घंटे के भीतर विशेष महाल भूमि को खाली कर दें। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि, निर्धारित समयावधि के बाद यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम ने अतिक्रमण कर किए जा रहे अवैध निर्माण कार्यों को रोकने की दिशा में भी कदम उठाए और लोगों को सरकारी भूमि पर अतिक्रमण से बचने की हिदायत दी। मौके पर खास महाल पदाधिकारी...