पाकुड़, सितम्बर 1 -- पाकुड़। प्रतिनिधि रेलवे ट्रक से बरामद 50 वर्षीय शव की पहचान नहीं हो पायी है। बीते शुक्रवार की रात पाकुड़ रामपुरहाट ट्रेन खंड पर रेलवे पोल संख्या 150/4,150/6 के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था। पोस्टमार्टम के बाद जीआरपी पुलिस अपनी देखरेख में शव को सुरक्षित रखा है। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई गई है। नियमानुसार अज्ञात शव को जीआरपी पुलिस 72 घंटे तक अपने देखरेख में सुरक्षित रखेगी, ताकि अज्ञात मृत व्यक्ति की पहचान हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...