कटिहार, दिसम्बर 23 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में ठंड का असर अब साफ तौर पर महसूस किया जा रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान और उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अगले 48 घंटे तक रात का न्यूनतम तापमान करीब 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। वहीं दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना जताई गई है। सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ेगी, जबकि दोपहर में हल्की राहत मिल सकती है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि घने कोहरे के बीच आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसका सीधा असर दृश्यता पर पड़ेगा। सुबह के समय सड़कों पर कोहरा अधिक घना रहेगा, जिससे वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी। वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन नमी और बादलों की वजह से ठंड का असर ज्यादा महसूस होगा। मौसम पूर्वानुमान के अन...