सहरसा, दिसम्बर 2 -- सलखुआ, एक संवाददाता। शनिवार की रात सलखुआ मुख्य बाजार स्थित भूषण सोनी के मां गुलाबमनी ज्वेलर्स में हुई लाखों की जेवरात व नगदी चोरी के मामले में पुलिस अब तक चोर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। घटना के 48 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस का हाथ खाली हैं, जिससे व्यवसायी और स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले हैं, लेकिन अभी तक चोरों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। लगातार बढ़ती चोरी के ग्राफ से बाजार के दुकानदार लोग दहशत में हैं। इससे बाजार में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। व्यापारियों ने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो बाजार बंद कर आंदोलन व धरना प्रदर्शन करेंगे। इधर रविवार को सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद सुजाउद्दीन पुलिस टीम के साथ स्थल का मुआयना करते सीसीट...