नई दिल्ली, मई 17 -- - जल मंत्री ने दौलतपुर गांव पहुंचकर किसानों का अनशन खत्म कराया नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा शनिवार को दौलतपुर गांव पहुंचे। उन्होंने ने बातचीत के बाद विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे किसानों के अनशन को खत्म कराते हुए कई अहम घोषणाएं की। मंत्री ने कहा कि राजधानी का बहुप्रतीक्षित मास्टर प्लान 2041 अंतिम चरण में है, जिसे जल्द लागू किया जाएगा। साथ ही दिल्ली के 48 गांवों का शहरीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांवों के शहरीकरण के बाद लाल डोरे की पहली रजिस्ट्री निशुल्क की जाएगी। इस घोषणा से हज़ारों ग्रामीण परिवारों को सीधा लाभ देगा, जो वर्षों से अपनी संपत्तियों के वैध दस्तावेज़ों की प्रतीक्षा कर रहे थे। प्रवेश वर्मा किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। घुम्मनहेड़...