सीतापुर, जून 30 -- सीतापुर। जिले में सोमवार को पुलिस ने अभियान चलाकर तीन हिस्ट्रीशीटर सहित 48 वारंटी और वांछितों को जेल भेजा है। थाना मिश्रिख पुलिस द्वारा तीन, अटरिया ने एक, सदरपुर पुलिस ने एक, कोतवाली नगर पुलिस द्वारा छह, संदना पुलिस द्वारा चार, पिसावां पुलिस द्वारा पांच, लहरपुर पुलिस द्वारा एक, महमूदाबाद पुलिस द्वारा पांच, रामकोट पुलिस द्वारा चार, महोली पुलिस द्वारा छह, रामपुर मथुरा पुलिस द्वारा तीन, सिधौली पुलिस द्वारा एक, तंबौर पुलिस द्वारा दो, तालगांव पुलिस द्वारा तीन, रेउसा पुलिस द्वारा तीन को गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...