मधुबनी, अगस्त 29 -- लौकही। लौकही थाना पुलिस ने गश्ती के क्रम में गुरूवार को दुर्गा मंदिर के करीब 48 कार्टून शराब से भरी एक चार पहिया वाहन जब्त कर लिया। मौके पर पुलिस ने दो धंधेबाज को भी दबोच लिया। धराये की पहचान अटरी के वासुदेव कुमार एवं अमित कुमार सोनी के रूप में की गई है। यह जानकारी थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम ने दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में प्राथिमकी दर्ज कर दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इधर लौकहा थाना पुलिस ने भूतही बलान पुल के निकट एक झाड़ी से 110 बोतल वीयर और 60 बोतल शराब बरामद कर ली। इसी प्रकार नरहिया पुलिस ने 60 बोतल शराब के साथ फुलपरास थाना के ब्रह्मपुर गांव के रमण कुमार को पकड़ लिया। अंधरामठ थाना पुलिस ने दो बाइक सहित 360 बोतल शराब बरामद कर ली। मौके पर कचनरवा गांव के राहुल कुमार को भी पकड़ लिया। इन सभ...