मुजफ्फरपुर, अप्रैल 13 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के गोबरसही-लदौरा रोड में छापेमारी कर 48 कार्टन शराब के साथ दो वाहन को उत्पाद विभाग ने रविवार अहले सुबह जब्त किया। इस दौरान सरैया थाना के चक महुआ निवासी राहुल कुमार को भी पकड़ा गया। उत्पाद इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सूचना मिला था कि दो लक्जरी वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप गोबरसही-लदौरा रोड में पहुंची है। लोकल शराब धंधेबाजों को इसकी सप्लाई होनी है। इसका सत्यापन करते हुए उक्त इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी की गई। इस दौरान आरोपित राहुल कुमार के साथ दोनों वाहनों को पकड़ा गया। हालांकि, वहां मौजूद अन्य लोग भाग निकले। तलासी के दौरान एक गाड़ी से 43 और दूसरे से पांच कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में कई लोगों का नाम सामने आया है। सत्यापन ...