लखीमपुरखीरी, जनवरी 28 -- जिले में जनसंख्या नियंत्रण को अभियान चल रहा है। लोगो को जागरूक करने को लेकर 47 सारथी रथ रवाना किये गये। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मिशन परिवार विकास के अंतर्गत परिवार नियोजन की सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए आईईसी से सुसज्जित दो सारथी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने रवाना किया। जिले पर दो और ब्लॉक स्तर पर भी ऐसे ही तीन-तीन प्रचार वाहन गांव-गांव तक परिवार नियोजन का संदेश पहुंचाएंगे। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या का स्थिरीकरण करना एक अच्छे भविष्य की शुरुवात से है। परिवार नियोजन की सेवाओं में महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, कापर टी, अंतरा इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गोली, माला एन, ई सी पिल आदि सभी सीएचसी और पीएचसी पर उपलब्ध है। हमारे देश में सीमित संसाधन है ऐसे में बढ़ाने वाली जन...