हरिद्वार, जून 30 -- हरिद्वार। इन्सीडेंट कमांडर के रूप में डीएम ने आईआरएस सिस्टम को सक्रिय करते हुए भीमगौड़ा बैराज से जल नियंत्रण और रेस्क्यू टीमों की तैनाती के निर्देश दिए। जल पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, पीआरडी, आपदा मित्रों और एसडीआरएफ सहित 30 सदस्यों की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाकर विष्णुघाट में फंसे 300 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। इनमें से 47 लोगों को रिलीफ सेंटर में ठहराया गया। मॉक सिचुएशन में 11 श्रद्धालुओं के घायल और 3 की मृत्यु की रिपोर्ट दर्शाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...