बगहा, अगस्त 7 -- मधुबनी। धनहा थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम दो अलग अलग जगहों से 47 लीटर देशी शराब के साथ एक एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है साथ पुलिस ने एक बाइक को भी जब्त किया है। जबकि दूसरा कारोबारी सवार बाईक छोड़ भाग निकला। धनहा थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर सहज टोला गांव के पास एक बाईक से तीन कार्टून में रखा 23 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। साथ ही शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शराब धंधेबाज की पहचान तमकुहा गांव निवासी प्रमोद यादव के रूप में हुई है। धनहा रतवल पुल से बाइक की डग्गिी से 24 लीटर शराब बरामद किया गया। वही शराब कारोबारी पुलिस को चकमा दे फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार कारोबारी की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...