बिहारशरीफ, जून 25 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लहेरी थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलोनी से 47 पुड़िया ब्राउन शुगर व 5000 रुपये के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक बेन थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी जगदीश प्रसाद उर्फ जवाहर प्रसाद का पुत्र विकास कुमार है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। युवक नशीले पदार्थ की बिक्री कर रहा था। उससे पूछताछ में उसके गिरोह के बारे में कई सुराग मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...