हल्द्वानी, सितम्बर 11 -- हल्द्वानी। मुखानी पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि लामाचौड़ चौकी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने चेकिंग के दौरान पाया कि पंचशील कॉलोनी से खुशालपुर तिराहे की तरफ कंधे पर सफेद कट्टे में एक व्यक्ति कच्ची शराब ले जा रहा है। मौके पर आकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान राजकुमार निवासी खुशालपुर लामाचौड़ के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में एसआई सूरज कुमार, हेड कांस्टेबल हरीश मर्तोलिया व कांस्टेबल पूरन रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...