मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- जनपद के 47 पंचायत सहायकों को नौकरी से मोह भंग हो गया है। उन्होंने वेतन कम होने के कारण अपना इस्तीफा दे दिया है। अब शासन ने उक्त ग्राम पंचायतों में दोबारा से पंचायत सहायकों की भर्ती करने के निर्देश डीपीआरओ को दिए है। शासन के आदेश पर डीपीआरओ ने पंचायत सहायकों की भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। जनपद में 487 ग्राम पंचायत है। इन ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देश पर पंचायत सहायकों की भर्ती की गई थी। भर्ती के बाद करीब 47 पंचायत सहायक वेतन कम और विभिन्न कारणों के चलते नौकरी छोडकर चले गए है। अब इन ग्राम पंचयतों में पंचायत सहायक के पद खाली पडे है। वर्तमान में 440 पंचायत सहायक काम कर रहे है। डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि कम वेतन होने के कारण उक्त पंचायत सहायकों ने नौकरी छोड दी है। अब फिर से पंचायत सहायकों की भर...