अमरोहा, नवम्बर 21 -- अमरोहा। यातायात माह के तहत जिले में गुरुवार को भी चेकिंग व जागरूकता अभियान चलाया गया। पुलिस टीमों ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया तथा नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई की। एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया जिले में विभिन्न स्थानों पर की गई चेकिंग में 461 वाहनों का चालान किया गया है जबकि 7.25 लाख रुपये का जुर्माना भी चालकों से वसूला गया है। नवंबर के अलावा अन्य महीनों में भी इसी सख्ती के साथ इस अभियान को जारी रखा जाएगा। जिसका उद्देश्य हादसों के बढ़ते ग्राफ में कमी लाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...