किशनगंज, दिसम्बर 4 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने बुधवार दोपहर के समय नेपाल से भारत की ओर तस्करी कर लाये जा रहे 460 बोतल (कुल 138 लीटर) नेपाल निर्मित शराब को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई एसएसबी 12 वीं वाहिनी की डी-कंपनी कंचनबारी के जवानों द्वारा बुधवार को दोपहर के करीब साढ़े बारह बजे बार्डर पीलर संख्या 147 के नजदीक सीमा से करीब 500 मीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र से की गई है। जानकारी के अनुसार कंचनबारी बीओपी के जवानों ने दीवा गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए नेपाल की तरफ से भारतीय क्षेत्र में तस्करी के नियत से लाये गये शराब कि इस बड़ी खेप को पकड़ा है। हालांकि इस दौरान तस्कर के आरोपियों को एसएसबी के पीछा करने की भनक लग गई और वे शराब को छोड़ कर भागने में सफल रहे। मौके से जवानों ने 3...