किशनगंज, अगस्त 9 -- दिघलबैंक। एक संवाददाता सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी और दिघलबैंक थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहें कार्रवाई में बुधवार देर रात के बाद एक और कार्रवाई गुरुवार को की गई। गुरुवार की शाम भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक और दिघलबैंक थाना पुलिस ने बॉर्डर पीलर संख्या 134/1 से सटे सूर्य नारायण टोला के पास संयुक्त कार्रवाई करते हुए 46.95 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार युवकों की पहचान नईम हक, साकिन बालूबाड़ी और अनवर आलम, साकिन श्यामटोला धनतोला थाना दिघलबैंक के रूप में हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी को सूचना मिली थी कि दो युवक ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने नेपाल जाने वाला है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए...