गाजीपुर, अप्रैल 10 -- दिलदारनगर। दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार की देर शाम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डीडीयू के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इससे स्टेशन बिना टिकट के घूमने वालों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। इस दौरान काशी पटना जन शताब्दी एक्स., डीडीयू पटना मेमो में बीना टिकट यात्रा करने वाले पुरुष और महिला बोगी में यात्रा करने, स्टेशन पर धूम्रपान करने और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने वाले 46 लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गए मामलों के रेल अधिनियम के तहत चालान किया गया और सभी से कुल 22 हजार एक सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...