सीतामढ़ी, अगस्त 5 -- मेजरगंज। थाना पुलिस ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द चौक से 46 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक जब्त कर लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिवहर जिला के हिरांमा थाना क्षेत्र के माधोपुर वीरता निवासी अमित कुमार तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरी कला निवासी रामा कुमार पासवान के रूप में की गई। इस संबंध में सअनी राहुल कुमार सिंह के आवेदन पर सोमवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई तथा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...