समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- चकमेहसी। चकमेहसी पुलिस ने अपर थानाध्यक्ष शब्बीर खान के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के वार्ड 10 स्थित एक घर में अवैध विदेशी शराब होने की गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। जहां से पुलिस ने ट्रंक में रखे विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को दबोचने में सफलता हासिल की। इस दौरान पुलिस को देखते ही दूसरा धंधेबाज फरार हो गया। पुलिस के अनुसार ट्रंक से कुल 46.2 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब विभिन्न ब्रांडों का बताया गया है। वही गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान सैदपुर वार्ड 10 निवासी नारायण सहनी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार गस्ती के दौरान पुलिस को सैदपुर में एक घर से अवैध विदेशी शराब बेचने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने छापामारी की जहां से पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया...