समस्तीपुर, फरवरी 8 -- हसनपुर निज संवाददाता। हसनपुर चीनी मिल 46 लाख 64 हजार किवंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है। जिसके एवज में 147 करोड़ 28 लाख रुपए गन्ना मूल्य का भुगतान हो चुका है। 26 जनवरी तक खरीदे गये गन्ने का मूल्य किया गया। किसानों के बैंक खाते में राशि भेज दी गई है। इस संबंध में कार्यपालक अध्यक्ष आरके तिवारी ने कहा कि 81 लाख क्विंटल गन्ना खरीदने का लक्ष्य है। लेकिन गन्ने की रोपाई के लिए बीज रखने की भी जरूरत है। 26 जनवरी तक खरीदे गये गन्ने का मूल्य भुगतान किया जा चुका है। गन्ने की कटाई के लिए कैलेण्डर सिस्टम से पुर्जी किसानों को भेजें जा रहे है। 16 हजार एकड़ में वसंतकालीन गन्ने की रोपाई का लक्ष्य रखा गया है। एक सौ एकड़ में गन्ने की रोपाई हो चुकी है। सीओ- 0-118, प्रभेद की रोपाई हो रही है। कार्यपालक अध्यक्ष आरके तिवारी ने सावंत गांव में सीओ ...