लखनऊ, मई 26 -- लखनऊ। बस कंडक्टर के तौर पर 46 महिलाएं कमान संभालेंगी। इनकी नियुक्ति संविदा पर की गई है। इनकी भर्ती रोजगार मेला में की गई थी। लखनऊ परिक्षेत्र में तैनात इन महिलाओं को उनके गृह क्षेत्र में तैनाती के लिए प्राथमिकता दी गई है। एसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने उन्हें नियुक्त पत्र दिया। बताया कि रोजगार मेला में लखनऊ परिक्षेत्र में लगभग 125 महिला कंडक्टरों की भर्ती संविदा पर की गई है। उसमें से ही 46 को आज नियुक्ति पत्र दिया। इनकी तैनाती लखनऊ, बाराबंकी और रायबरेली डिपो में की गई है। नियुक्ति पत्र देने में इस बात का ध्यान रखा गया है कि महिला कंडक्टरों को उनके गृह क्षेत्र के पास के डिपो में ही तैनाती दी जाए। क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि जैसे-जैसे पद रिक्त होते जाएंगे चयनित शेष महिला कंडक्टरों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।...