आदित्यपुर, मई 15 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल अनुमंडल अस्पताल में फाइलेरिया रोगियों के लिए दिव्यांगता प्रमाणन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. अजीत टुड्डू ने 46 फाइलेरिया प्रभावित व्यक्तियों की चिकित्सकीय जांच की गई। जांच के उपरांत योग्य पाए गए सभी 46 मरीजों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए प्रमाणित किया गया। चिकित्सकों ने कहा कि इसका उद्देश्य फाइलेरिया से पीड़ित व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. एच.एस. हांसदा एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मीआदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...