बांदा, मई 13 -- बांदा। संवाददाता बबेरू पुलिस ने मुख्य चौराहे से छह आरोपितों को एक लोडर व एक डीसीएम में क्रूरतापूर्वक पशुओं को लादकर ले जाते समय गिरफ्तार किया। डीसीएम से कुल 21 भैंसे व 14 पड़वा-पड़िया तथा लोडर से कुल 10 भैंसे व एक पड़िया बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपितों में जनपद फतेहपुर के थरियांव स्थित दिहुली निवासी साबिर, सचौली निवासी सफीक, जनपद कौशांबी में करारी के पाराहजन निवासी नूर मोहम्मद, जनपद सतना में जैतवारा के मरवा निवासी साजिद खां पुत्र मोहम्मद हारुन, इबरान खां और हलीम शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...