गिरडीह, फरवरी 26 -- सियाटांड़। जमुआ के नवडीहा ओपी क्षेत्र से जमीन मामले में एक हैरान करनेवाली जमीन संबंधी फ्रॉड का मामला प्रकाश में आया है। पहले जहां शहरों में जमीन फ्रॉड के मामले आते थे वहीं अब ग्रामीण क्षेत्र भी इससे महफूज नहीं रहा। आरोपियों ने छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज पथ पर स्थित 46 डी. जमीन को फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिया। जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ से ऊपर बताई जा रही है। भुक्तभोगी कामेश्वर साहू ने नवडीहा ओपी में आवेदन देकर इसमें शामिल डेढ़ दर्जन लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। क्या है पूरा मामला मामला नवडीहा के कामेश्वर साहू से जुड़ा है। ओपी में दिए गए आवेदन के अनुसार वह अपनी खरीदगी जमीन खाता नंबर 68, प्लॉट नंबर 167, रकवा 46डी. पर वर्षों से दखलकार है। उसने उक्त जमीन को जिसका निबंधन संख्या 9310 , दिनांक 19.10.1957 को खरीदा था और वर्तमान म...