महाराजगंज, अगस्त 31 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा क्षेत्र के किसान आदर्श कन्या महाविद्यालय में शक्ति योजना के अंतर्गत छात्राओं में टैबलेट का वितरण किया। शुभारंभ सिसवा नगर पालिकाध्यक्ष शकुंतला जायसवाल ने किया। महाविद्यालय के 2024-25 की 46 छात्राओं को टैबलेट दिया गया। नपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से विद्यालय की छात्राओं को अध्ययन में सुविधा होगी। विद्यालय प्रबंधक नागेंद्र मल्ल ने अतिथियों को सम्मानित किया। प्राचार्य अजय सिंह ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यकम में अवधेश चौबे, गीता सिंह, समता प्रजापति, किरण सिंह, निकिता पांडेय, संजू गौतम, दीपेंद्र यादव, उमेश सिंह, आनंद सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...