रामगढ़, नवम्बर 20 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र सीएसआर के तहत गुरुवार को आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय बालक गिद्दी ए में छात्राओं के स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एकेसी गिद्दी की डॉ मंजू यादव ने विद्यालय 46 छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की। इसके बाद इन्हें दवा प्रदान किया गया। साथ ही डॉ संजू यादव ने छात्राओं को स्वास्थ्य लाभ की सलाह दिया। शिविर का सफल बनाने में फार्मासिस्ट तौहीद आलम, कर्मी अंबावस्ती कुमारी और मुस्कान देवी और विद्यालय की शिक्षिकाओं ने योगदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...