बुलंदशहर, सितम्बर 22 -- पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर के निर्देश पर लगातार मार्निंग रेड अभियान चलाकर बिजली चोरी पकड़ी जा रही है। अब रविवार को खुर्जा डिविजन के नगरीय क्षेत्र में टीम ने छापेमारी कर करीब 20 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। 15 बिजली चोरों पर एफआइआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही करीब 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। चीफ इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि मार्निंग रेड अभियान चलाकर बिजली चोरों पर शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को तड़के राजीव कुमार आर्य, एसडीओ अविनाश चौधरी, जेई ह्दय शंकर प्रजापति विभागीय कर्मचारियों और स्थानीय पुलिसबल को साथ लेकर खुर्जा डिविजन के बिजली घर नंबर चार से जुड़े तरीनान इलाके में पहुंचे। मार्निंग रेड करते हुए टीम ने लगभग 70 घरों को चेक किया। एसडीओ ने बताया कि कुछ घरों में बिजली मीटर से पहले केबि...