फर्रुखाबाद कन्नौज, फरवरी 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद की 46 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों का चयन हो गया है। जिला स्तरीय समिति में विकास खंड से परीक्षण और संस्तुति के आधार पर अनुमोदन प्रदान कर दिया है। इससे अभी तक पंचायत सहायकों से रिक्त चल रही ग्राम पंचायतों में काम काज आगे बढ़ेंगे। अभी तक पंचायत सहायकों की तैनाती न होने से ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। बढ़पुर, कमालगंज, कायमगंज, मोहम्मदाबाद, राजेपुर, शमसाबाद और नवाबगंज ब्लाक में 46 ऐसी ग्राम पंचायतें थीं जहां पर पंचायत सहायक नहीं थे। इसको लेकर पूर्व में चयन प्रक्रिया हुयी थी। इसके आधार पर पंचायत सहायक/एकाउंटेंट-डाटा इंट्री आपरेटर के लिए आवेदन पत्र मांगे गये थे। पंचायत सहायक के रिक्त पदों पर शासन के निर्देशों के क्र्रम में तैनाती के निर्देश हैं। चय...