समस्तीपुर, फरवरी 26 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी भोलथा चौक के समीप सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पिकअप पर लोड 46 कॉटन विदेशी शराब सहित दो बाइक को जप्त किया। गुप्त सूचना मिली कि उक्त जगह पर भारी मात्रा में विदेशी शराब है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा एवं अपर थाना अध्यक्ष दीपक कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज भागने में सफल रहा। वहीं पुलिस ने पिकअप पर लोड शराब सहित दो बाइक को जप्त कर थाना ले आई। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस शराब की धंधेबाज की पहचान कर आगे की करवाई में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...