पूर्णिया, नवम्बर 4 -- हरदा, एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर मरंगा थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 105 मतदान केंद्र हैं जो धमदाहा और सदर विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। इनमें से 46 बूथों को अतिसंवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के कुल 56 बूथों में 24 अतिसंवेदनशील, 14 संवेदनशील और 18 सामान्य बूथ हैं। वहीं सदर विधानसभा क्षेत्र के 49 बूथों में 22 अतिसंवेदनशील, 25 संवेदनशील और दो सामान्य बूथ चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी बूथों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए तहत 400 लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई...