रांची, नवम्बर 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता सचिव उमाशंकर सिंह ने कहा कि राज्य में संचालित सभी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्यों और स्कूल प्रबंधकों के कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है। एक भी बच्चा बोर्ड परीक्षा में अनुतीर्ण ना रहे, इस लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने सिलेबस का समय रहते कवरेज पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि यदि किसी कक्षा में पर्याप्त शिक्षक हैं, बावजूद इसके विद्यार्थी का प्रदर्शन नहीं सुधर रहा है तो इसके लिए शिक्षक के साथ साथ स्कूल के एचएम जवाबदेह होंगे। उन्होंने राज्य पीएमयू की टीम को कुछ स्कूलों के सिलेबस कवरेज की पड़ताल का निर्देश दिया। निर्देश दिया कि समिटिव असेसमेंट 1 में जिन बच्चों का 45% से कम अंक आया है, उन्हें तत्काल रेमिडियल क्लास देना सुनिश्चित किया जाए।...