दरभंगा, जून 9 -- कमतौल। थाना क्षेत्र की ब्रह्मपुर पूर्वी पंचायत के पसेना चौर जाने वाली सड़क स्थित कटका मोहनपुर सीमा पर निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के पास रविार की अलसुबह की गयी छापेमारी में कुल 4578 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी। छापेमारी एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देशन में टेक्निकल सेल से मिली सूचना एवं लोकेशन के आधार पर एसडीपीओ सदर टू कमतौल ज्योति कुमारी के नेतृत्व में की गयी थी। इसमें कमतौल सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश कुमार राम एवं कमतौल थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी भी दल-बल के साथ शामिल थे। छापेमारी के दौरान वहां से शराब लदे यूपी नंबर का एक ट्रक एवं एक पिकअप को जब्त किया गया। तलाशी लिए जाने के क्रम में दोनों वाहन विदेशी शराब से भरा पाया गया। पुलिस ने ब्रह्मपुर पूर्वी के निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन परिसर स्थित मजदूरों क...