सुपौल, जनवरी 30 -- रतनपुर। पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के ढाढा में पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 11.70 किमी के पास से 450 बोतल नेपाली शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की कोसी तटबंध के स्परा संख्या 11.70 किमी स्पर के पास तस्कर द्वारा छिपाकर शराब को रखा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शराब को बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि अज्ञात तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बताया कि तस्कर का पता लगाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...