सीतामढ़ी, अगस्त 3 -- सुरसंड। नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 450 बोतल देसी शराब के साथ एक बाइक सवार तस्कर को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार की शाम नगर पंचायत सुरसंड के श्रीराम चौक के समीप एसएच 87 पर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही बाइक चालक बाइक लेकर तेजी से भागा। जिससे बाइक की ठोकर से मनिहारा का सामान बेचने जा रहे एक साइकिल सवार जख्मी हो गया। इस घटना बाइक चालक तस्कर भी जख्मी हो गया। तस्कर की पहचान नगर पंचायत वार्ड 14 निवासी रामबाबू महतो के पुत्र रंधीर कुमार के रूप में हुई है। उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। जबकि जख्मी साइकिल सवार कैलाश दास उक्त वार्ड का ही निवासी है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे के अनुसार एसआई मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में बरामद शराब व बाइक को जब्त कर ली गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...