मधुबनी, मई 16 -- बिस्फी। पतौना पुलिस ने डंके गाछी से 450 बोतल शराब जब्त की है। शराब को एक बाइक से ढोया जा रहा था।इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि डंके गाछी में शराब की खेप लायी गयी है। सूचना पर पतौना एसआई उदय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बाइक सवार का पीछा कर डंका गाछी में पकड़ लिया। पुलिस ने शराब धंधेबाज राम औतार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया। रामऔतार यादव पतौना के ही तेघरा गांव का रहने वाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...