रिषिकेष, अप्रैल 30 -- हिमालयन आयुर्विज्ञान संस्थान के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने फैमिली एडॉप्शन प्रोग्राम के तहत बुधवार को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया, जिसमें बुल्लावाला गांव में 450 परिवारों के लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। मारखम ग्रांट के बुल्लावाला गांव में आयोजित शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. चरक सिंघल, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मनजोत कौर, मेडिसिन विभाग की चिकित्सक डॉ. प्राणिका जोशी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. अरनव मित्तल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. निधि, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. तान्या ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। चिकित्सकों ने लोगों को उचित सलाह व दवाईं वितरित की। कई लोगों के खून की जांच आयुष और प्रदीप ने निशुल्क की। इस दौरान 450 परिवारों की स्वास्थ्य जांच की गई। मौके पर कम्युनिटी मेडिसिन के प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. रुचि जुयाल, ...