रिषिकेष, नवम्बर 4 -- राज्य स्थापना दिवस पर ऋषिकेश और डोईवाला क्षेत्र के आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा। चिन्हित 450 आंदोलनकारियों के सम्मान कार्यक्रम के लिए श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के ऋषिकेश कैंपस आयोजन तय किया गया है। इसमें आंदोलनकारियों को शॉल के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। तहसीलदार चमन सिंह ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं क्षेत्री विधायक प्रेमचंद अग्रवाल कार्यक्रम में शामिल होंगे। एसडीएम योगेश मेहरा की मौजूदगी में नौ नवंबर की सुबह यह आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...