बगहा, मार्च 27 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। नगर के सैरातो को लेकर खुली बोली के दूसरे दिन नगर के पार्किंग स्थल की बंदोबस्ती की गई 46.50 लाख में हुई। नगर प्रशासन की ओर से नगर के चार सैरातो को लेकर निविदा आमंत्रित किया गया था। यह निविदा खुली बोली के आधार पर आधारित था। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सरोज कुमार बैठा ने बताया कि खुली बोली के दूसरे दिन खुली बोली में दो लोगों ने भाग लिया। प्रथम पक्ष से कमलेश ठाकुर, सतीश ठाकुर व रौशन तिवारी व प्रतिद्वंदी पक्ष से संदीप कुमार शामिल रहे। डाक बंदोबस्ती के दौरान पिछले सत्र के बंदोबस्ती की राशि से शुरुआत शुरू हुई। जिसमें प्रथम पक्ष से कमलेश ठाकुर ने 40 लाख 62 हजार पांच सौ की बोली लगाई जबकि प्रतिद्वंदी संदीप कुमार ने पांच सौ रुपए अधिक बढ़ कर 40 लाख 63 हजार की बोली लगाई इसके साथ दोनों प्रतिद्विंदी एक एक हजार ...