गोपालगंज, सितम्बर 22 -- भोरे, एक संवाददाता। भोरे बाजार की एक किराना दुकान से रविवार की रात चोरों ने लाखों के सामान की चोरी कर ली। बताया जाता है कि संसारपुर के मनोज कुमार की किराना दुकान भोरे बाजार में है। रविवार की रात करीब 10 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सोमवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि दुकान से 45 हजार रुपये नगद, तीन मोबाइल और अन्य सामान गायब हैं। मामले को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में दुकानदार मनोज कुमार ने कहा है कि एक दिन पहले बसदेवा गांव निवासी सुदामा राम का पुत्र विकास राम, राहुल कुमार, जितेंद्र कुमार गोंड और विक्की ठाकुर उनकी दुकान पर आए थे। उन्होंने पैसे की जरूरत बताते हुए मोबाइल फोन रखने की बात कही थी। दुकानदार ने उन्हें कुछ पैसे...