बगहा, नवम्बर 19 -- मझौलिया। मंगलबार को प्रखंड कृषि कार्यालय रबी फसल का अनुदानित बीज वितरित किया गया। कृषि समन्यवक स्वेता श्रेया ने बताया कि 186 क्विन्टल मसूर,250 क्विंटल गेहूं,21 क्विन्टल हरा मटर और 15 क्विंटल पीला मटर का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के नई प्रक्रिया के तहत अंगूठा सत्यापन कर बीज का वितरण किया गया।बताते चले कि बीज वितरण को लेकर किसानों की भीड़ उमड़ी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अबुलैश अनवर ने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि कुल 45 सौ पंजीकृत किसानों के बीच उक्त अनुदानित बीज का वितरण।किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...