फतेहपुर, सितम्बर 6 -- फतेहपुर, संवाददाता समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 45 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्हें तिलक लगाकर शाल ओढ़ाकर और फूल माला पहनकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालू ने कहा कि यह दिन शिक्षकों के समर्पण मेहनत और उनके योगदान को समर्पित करता है डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन महान शिक्षक एवं दार्शनिक थे, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन महान शिक्षक एवं दार्शनिक थे। शिक्षक दिवस का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा ज्ञान प्रदान करने और छात्रों में मूल्य निर्माण में योगदान को सम्मानित करना है। इस मौके पर शिक्षक उमाशंकर गुप्ता, राजेश कुमार सरोज, जय नारायण, रामकरण सिंह, केडी सोनकर, देव कुमार, अरविंद कुमार चौधरी, सुधीर मौर्य, अशोक कुमार सोनकर, श्रीकांत वर्मा, सुभ...