मिर्जापुर, फरवरी 5 -- मिर्जापुर,संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष-2024 के परीक्षार्थियों की दो दिन की प्रायौगिक परीक्षा में लगभग 44 विद्यालयों की परीक्षा सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में आयोजित की गई। जनपद के इंटरमीडिएट के विज्ञान वर्ग के साथ कला संवर्ग के भूगोल,गृह विज्ञान विषय की परीक्षाएं चल रही हैं। 9 फरवरी तक पैक्टिकल परीक्षा चलेंगी। कुल 155 विद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। बाह्य परीक्षकों की ओर से दिए परीक्षा तिथि के अनुसार परीक्षाएं कराईं जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ सिंह ने बतायाकि इंटरमीडिएट की परीक्षाएं निर्धारित टाईम टेबल के अनुसार आयोजित की जाएंगी। पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए केंद्राध्यक्षों को सीसी टीवी कैमरा परीक्षा के दौरान ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी केंद्र प...