भदोही, दिसम्बर 3 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही आठ लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया गया। उधर, यातायात पुलिस ने अभियान में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। 40 दो पहिया वाहनों तथा 14 चार पहिया वाहनों समेत 54 वाहनों का चालान किया गया। ज्ञानपुर कोतवाली के एसआई जय प्रकाश सिंह ने वारंटी अरुण दुबे निवासी गोसाई दासपुर को, गोपीगंज के एसआई शशांक वाजपेई ने वारंटी शीतल बिंद निवासी भरतपुर को तथा कोइरौना के एसआई कमल टावरी ने वारंटी मुसम्मी नंदकिशोर गौड़ निवासी नारेपार सीतामढ़ी को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। उधर, चौरी पुलिस ने टिकैतपुर से एक, औराई ने थाना गेट से दो, ऊंज ने नवधन गांव से चार, सुरियावां ने वार्ड नंबर तीन अशोक नगर से एक व्यक्ति के साथ ही कुल 11 ...