संभल, अक्टूबर 1 -- शहर में जहां सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं सुर्खियां बनती हैं। वहीं संभल जिले के मियां सराय मोहल्ले में रहने वाला एक मुस्लिम परिवार पिछले 45 वर्षों से सांप्रदायिक सौहार्द और गंगा-जमुनी तहजीब की एक मिसाल कायम कर रहा है। आसिफ हुसैन और उनके पूर्वज दशहरे के पर्व पर जलाए जाने वाले रावण और मेघनाथ के पुतलों का निर्माण करते आ रहे हैं। शहर के मोहल्ला मियां सराय निवासी आसिफ हुसैन का परिवार बीते 45 वर्षों से दशहरा पर्व पर रावण व मेघनाथ के पुतले बना रहा है। इससे पहले आसिफ के पिता साहिद हुसैन पुतले बनाते थे। आसिफ हुसैन ने अपने बचपन में ही अपने पिता से यह कला सीखी। पहले उनके पिता रावण और मेघनाथ के पुतले बनाते थे। अब आसिफ खुद इस काम को आगे बढ़ा रहे हैं। हर साल शहर और जनपद की विभिन्न रामलीलाओं में उनके बनाए पुतलों का दहन होता है। आसिफ ने ...