गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद। इंद्रगढ़ी निवासी एक व्यक्ति की पीलिया से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय दिनेश कुमार राना पिछले कई दिन से अपने कमरे में ही बीमार पड़ा था। उसकी हालत को देखते हुए पड़ोसी प्रकाश व एक अन्य दिनेश को 108 एंबुलेंस के माध्यम से डासना सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने पीलिया के कारण उसकी हालत को गंभीर बताते हुए संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन उसे जब तक संजयनगर लेकर पहुंचते दिनेश ने दम तोड़ दिया। ईएमओ डा. अनुज ने बताया कि मरीज को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...