दुमका, जनवरी 17 -- दलाही, प्रतिनिधि।मासलिया प्रखंड क्षेत्र के गुमरो पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गुमरो में परिसर में नव भारत जागृति केंद्र फाउंडर के लोकनारायण जयप्रकाश नेत्र अस्पताल की ओर से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां नेत्र विशेषज्ञ डॉ. काजल कुमारी ने कुल 45 लोगों का नेत्र जांच किया जिसमें से 9 लोगों मुप्त में चस्मा दिया गया। 17 मोतियाबिंद से संक्रमित लोग पाया गया। जिनमें से मात्र 4 लोग उपचार करने हेतु दुमका ले जाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...