सुपौल, जुलाई 8 -- मरौना, एक संवाददाता। पुलिस ने सोमवार सुबह 45 लीटर देशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाइक भी जब्त की है। इस बाबत थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मधुबनी जिला के मधेपुर थाना क्षेत्र के बौचही गांव निवासी मो अहमद और रामप्रकाश चौपाल बाइक पर शराब लेकर जा रहे थे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुशमौल पुनरवास के पास उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाइक भी जब्त कर ली। आरोपी को केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...